HSSC CET 2021 Registration:-
हरियाणा में CET Portal की हुई शुरुआत-
*CET का पेपर जून में होगा और पेपर होने के बाद पोस्ट के 3 गुना बच्चों को स्क्रीनिंग एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा
*CET का रेजिस्ट्रेशन आज से लेकर 31 मार्च 2021 तक कर सकते है जो 3 साल तक वैध रहेगा*
***HSSC CET 2021 के बारे में कुछ जानकारी***
1- यह टेस्ट ग्रुप C और D के लिए अलग-अलग आयोजित होगा ।
2- एक बार पास करने के बाद स्कोर कार्ड के आधार पर ग्रुप D में सीधे तथा ग्रुप C में फिर एक टेस्ट होगा , आपके स्कोर कार्ड आपके सामाजिक आर्थिक आधार के नम्बर पहले जोड़ दिए जाएंगे ।
3- 30-150 पोस्ट तक 5 गुणा और 300 पोस्ट तक 3 गुणा बच्चों को उनके स्कोर के आधार पर अवसर दिया जाएगा ।
4- सामाजिक और आर्थिक नम्बर व अनुभव के ग्रुप C में 5 नम्बर से ज्यादा नहीं होगे D में 10 से ज्यादा नहीं होगे।
5- यह टेस्ट साल में एक बार होगा जरूरत पड़ने पर दो बार भी हो सकता है-
6- एक बार टेस्ट पास करने पर तीन साल तक वैलिड रहेगा लेकिन अगर आप अपने को आगे बढ़ाने के लिए दुसरे साल फार्म भरते हैं तो फिस भर कर दोबारा अप्लाय कर सकते हैं ।
7- आपकी सरकारी नौकरी लगते ही आपका डाटा डिलीट हो जाएगा ।
8- फिर आपको दोबारा अप्लाय करके स्कोर चढ़वाना पड़ेगा
9- छः महीने में चयन पत्र हर हाल में दिया जाएगा , कोर्ट केस को छोड़ कर ।
10- वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल 31 मार्च 2021 तक खुला रहेगा , आगे भी डेट बढ़ाई जा सकती है ।
11. पहला CET एग्जाम जून 2021 में होने की संभावना।
Comments
Post a Comment